Labels

सोमवार, 13 जनवरी 2020

pubg के लिए सस्ते मोबाइल | 8000 से कम मोबाइल में pubg परफॉरमेंस| smartphone under 8000 for pubg


tencent games ने हाल ही में pubg लाइट लौंच किया | क्योंकि pubg मोबाइल लौंच होने क बाद लोगो की एक प्रोब्लम थी
के गेम सब मोबाइल में नहीं चल पाता था इसलीये उसका लाइट वर्जन लौंच किया गया |
आइये जानते हे 8000 के अन्दर आने वाले कोनसेफ़ोन हे जिनमे pubg लाइट  अच्छा चल जाता हे ..

रेडमी गो-REDMI GO

हमे थोड़ी हेरानी हुवी के रेड्मी गो pubg लाइट को आसानी से लोड कर लेता हे |भले ही ये लोड करने में थोडा समय लेता हे|
pubg लाइट में ग्राफ़िक्स बदलने का कोई सेटिंग आप्शन नहीं हे| इसलिए गेम ऑटोमेटिक सेटिंग में चलता हे
थोडा थोडा गेम लेग यानि अटक अटक चला वो भी कभी कभी पर नेट की स्पीड अची हो तो ये फ़ोन आपको निरास नहीं करेगा |
फ़ोन थोडा गर्म हुवा पर इतना भी नहीं |मेरे हिसाब से रेड में हीट वाला इशू हे ही | मोबाइल में 1gb रेम हे उस हिसाब से इसका परफॉरमेंस ठीक हे |

रेडमी गो
रेम 1gb स्टोरेज 16 gb
प्राइस 4499 रूपये


नोकिया 2.2- NOKIA

नोकिया 2.2 में मिडिया टेक का हिलीओ a22 यूज़ हुवा हे जो आम प्रोसेससेर हे इस प्राइस पे | इसमें pubg मोबाइल  खेलने पे ऑडियो लेग हुवा जिससे खेलने में समस्या हुवी | पर pubg लाइट खेलने पर इसमें कोई प्रोब्लम नहीं आई रेड्मी गो के मुकाबले इसमें गेम स्मूथ चला  |इसमें ऑडियो की कोई प्रोब्लम नहीं आई | बेटरी भी कम खपत हुवी हा थोडा गर्म हुवा जो आम बात हे |

रियलमी-realme c2

रियल मी में मिडिया टेक का हिलिओ p22 इस्तेमाल हुवा हुवा हे | यह मोबाइल लो सेटिंग में pubg मोबाइल को हैंडल कर लेता हे
पर स्मूथ नहीं |
इसमें pubg लाइट अच्छी तरह से चलता हे और इसकी बैटरी की खपत भी कम हुवी हुवी कोई समस्या नहीं आती pubg लाइट में|

रेडमी7a-REDMI

यह फ़ोन क्वालकोम स्नेपड्रैगन 439 प्रोसेससेरसे लेस हे इसमें pubg लाइट का अनुभव अच रहा थोडा टेक्सचर में कमी हे
 पर इतना भी नहीं के इससे ज्याददा दिक्कत हो | 20 मिनिट खेलने पे 4 परसेंट बेटरी खपत हुवी | इसमें गर्म का इशू भी नहीं आया

इन मोबाइल्स में pubg लाइट चल जाता हे अगर आपके पास ज्यदा पैसे नहीं हे तो आप इन फोंस पर गेम खेल सकते हे
मेरा पर्सनल ओपिनियन या में आपको कोनसा फ़ोन रेकोमंड करूँगा जानने के लिए मुझे फेसबुक या इन्स्टा ग्राम पे पूछे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comments system

Comment Form is loading comments...