Labels

सोमवार, 13 जनवरी 2020

pubg के लिए सस्ते मोबाइल | 8000 से कम मोबाइल में pubg परफॉरमेंस| smartphone under 8000 for pubg


tencent games ने हाल ही में pubg लाइट लौंच किया | क्योंकि pubg मोबाइल लौंच होने क बाद लोगो की एक प्रोब्लम थी
के गेम सब मोबाइल में नहीं चल पाता था इसलीये उसका लाइट वर्जन लौंच किया गया |
आइये जानते हे 8000 के अन्दर आने वाले कोनसेफ़ोन हे जिनमे pubg लाइट  अच्छा चल जाता हे ..

रेडमी गो-REDMI GO

हमे थोड़ी हेरानी हुवी के रेड्मी गो pubg लाइट को आसानी से लोड कर लेता हे |भले ही ये लोड करने में थोडा समय लेता हे|
pubg लाइट में ग्राफ़िक्स बदलने का कोई सेटिंग आप्शन नहीं हे| इसलिए गेम ऑटोमेटिक सेटिंग में चलता हे
थोडा थोडा गेम लेग यानि अटक अटक चला वो भी कभी कभी पर नेट की स्पीड अची हो तो ये फ़ोन आपको निरास नहीं करेगा |
फ़ोन थोडा गर्म हुवा पर इतना भी नहीं |मेरे हिसाब से रेड में हीट वाला इशू हे ही | मोबाइल में 1gb रेम हे उस हिसाब से इसका परफॉरमेंस ठीक हे |

रेडमी गो
रेम 1gb स्टोरेज 16 gb
प्राइस 4499 रूपये


नोकिया 2.2- NOKIA

नोकिया 2.2 में मिडिया टेक का हिलीओ a22 यूज़ हुवा हे जो आम प्रोसेससेर हे इस प्राइस पे | इसमें pubg मोबाइल  खेलने पे ऑडियो लेग हुवा जिससे खेलने में समस्या हुवी | पर pubg लाइट खेलने पर इसमें कोई प्रोब्लम नहीं आई रेड्मी गो के मुकाबले इसमें गेम स्मूथ चला  |इसमें ऑडियो की कोई प्रोब्लम नहीं आई | बेटरी भी कम खपत हुवी हा थोडा गर्म हुवा जो आम बात हे |

रियलमी-realme c2

रियल मी में मिडिया टेक का हिलिओ p22 इस्तेमाल हुवा हुवा हे | यह मोबाइल लो सेटिंग में pubg मोबाइल को हैंडल कर लेता हे
पर स्मूथ नहीं |
इसमें pubg लाइट अच्छी तरह से चलता हे और इसकी बैटरी की खपत भी कम हुवी हुवी कोई समस्या नहीं आती pubg लाइट में|

रेडमी7a-REDMI

यह फ़ोन क्वालकोम स्नेपड्रैगन 439 प्रोसेससेरसे लेस हे इसमें pubg लाइट का अनुभव अच रहा थोडा टेक्सचर में कमी हे
 पर इतना भी नहीं के इससे ज्याददा दिक्कत हो | 20 मिनिट खेलने पे 4 परसेंट बेटरी खपत हुवी | इसमें गर्म का इशू भी नहीं आया

इन मोबाइल्स में pubg लाइट चल जाता हे अगर आपके पास ज्यदा पैसे नहीं हे तो आप इन फोंस पर गेम खेल सकते हे
मेरा पर्सनल ओपिनियन या में आपको कोनसा फ़ोन रेकोमंड करूँगा जानने के लिए मुझे फेसबुक या इन्स्टा ग्राम पे पूछे

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 अभी के लिए सबसे लेटेस्ट चिपसेट है जिसमे पिछले स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट की तुलना में हर चीज में आपको बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है। यहाँ पर पिछले चिपसेट की तुलना में बेहतर और नए ARM कोर, बेहतर पॉवर मैनेजमेंट, डेडिकेटेड AI इंजन, लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्प, इसके अलावा भी काफी और सुधार प्राप्त हुए है जो साल 2019 के एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोनों का एक अनिवार्य हिस्सा साबित होगा।

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के ख़ास क्या है?

  • SD 855 में आपको ट्राई-क्लस्टर कॉन्फ़िगरेशन मिलती है। जहाँ Kryo 845 गोल्ड कोर की क्लॉक स्पीड 2.45GHz तक है। क्वालकॉम ने दावा किया है SD 845 की तुलना में यहाँ पर 45% ज्यादा बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
  • नए एड्रेनो 640 GPU में आपको 530 GPU की तुलना में 20% तेज़ी देखने को तो मिलती है साथ ही HDR गेमिंग और PBR से बने गेम्स का भी सपोर्ट मिलता है।
  • स्नैपड्रैगन 855 में आपको डेडिकेटेड AI इंजन की सुविधा भी दी गयी है जो आपको AI के मामले में लगभग तीन गुना बेहतर प्रदर्शन प्रदान करती है।
  • स्नैपड्रैगन 855 में आपको AI असिस्टेंट के काम को और बेहतर करने के लिए नया और बेहतर वौइस असिस्टेंट मॉडुल दिया गया है।
  • नए Spectra 380 ISP के द्वारा आपको विडियो में पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट मोड में HDR सपोर्ट जैसे और भी बेहतर फीचर दिए गये है।
  • स्नैपड्रैगन 855 पहला मोबाइल प्लेटफार्म है जो 5G को सपोर्ट करने के साथ, Wi-Fi6 11ax, और 60GHz Wi-Fi 11ay का भी सपोर्ट मिलता है। स्नैपड्रैगन 855 में आपको एक्सटर्नल चिप के साथ इनका सपोर्ट मिलता है जिसका मतलब है की बिना सपोर्ट वाली डिवाइस भी आपको उपलब्ध होंगी।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 की स्पेसिफिकेशन

मोबाइल प्लेटफार्मस्नैपड्रैगन 855
कोर2.84GHz Kryo 485 गोल्ड कोर(Cortex A76- आधारित), 512KB L2 कैशे2.4GHz 3x Kryo 485 गोल्ड कोर(Cortex A76-आधारित), 256KB L2 कैशे
1.8GHz 4x Kryo स्लिवर कोर(Cortex A55-आधारित), 128KB L2 कैशे
2MB L3 कैशे
प्रोसेस7nm
GPUAdreno 640
रैम4x 16-bit CH @ 2133MHzLPDDR4x
3MB सिस्टम कैशे
मॉडेमस्नैपड्रैगन X24 LTE
ISPड्यूल 14-बिट Spectra 38048MP तक के सेंसर को सपोर्ट
22MP के 2 सेंसरों तक का सपोर्ट
DSPHexagon 690 इंटीग्रेटेड टेन्सर एक्सेलरेटर यूनिट के साथवौइस् असिस्टेंट AI मोडुल
एनकोड/डिकोड2160p60 10-bit H.265HDR10, HDR10+, HLG
720p480

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ उपलब्ध स्मार्टफोन

1. OnePlus 7 Pro और OnePlus 7

OnePlus 7 Pro ने इंडिया में लांच होने के साथ ही पहले स्नैपड्रैगन 855 डिवाइस का टैग हासिल कर लिया है। इसमें आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन SD855 के साथ 12GB अधिकतम रैम और 256GB की UFS 3.0 स्टोरेज भी दी गयी है। 4,000mA बैटरी इसको आसानी से एक दिन का बैकअप देती है।
सामने की तरफ यहाँ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED QHD+ डिस्प्ले मिलती है। पीछे 48MP+8MP+16MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप तथा सामने 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।
इसी के साथ लांच हुए OnePlus 7 में भी आपको स्नैपड्रैगन 855 और UFS 3.0 स्टोरेज की सुविधा दी गयी है जिसकी कीमत थोडा कम भी है।

2. Samsung Galaxy S10+/S10+

Samsung ने हाल ही में Galaxy S10-सीरीज को बेस्ट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है। S10-सीरीज के सभी फोन Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e के ग्लोबल वर्जन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी गयी है। भारतीय बाजारों में Exynos 9820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपनी लेटेस्ट डिवाइस ने 1TB स्टोरेज और 12GB रैम का विकल्प भी पेश किया है। तीनो ही फ़ोनों में पंच-होल डिस्प्ले या सैमसंग के शब्दों में इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है। मार्किट के बेस्ट डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन के अलावा यहाँ पर आपको वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस पॉवर शेयर, हैडफ़ोन जैक और IP68 रेटिंग जैसे फीचर भी दिए गये है।
सैमसंग अपने Samsung Galaxy S10 Plus में स्नैपड्रैगन 855 के 5G वरिएन्त को भी US में बिक्री के लिए आने वाले महीने में पेश कर रहा है।

Asus 6Z

Asus की लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को कल देर रात लांच किया गया है जिसमे 48MP +13MP का ड्यूल रियर फ्लिप कैमरा सेटअप दिया गया है जो इसका खास आकर्षण साबित होता है। बिना नौच वाली फुल व्यू डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए यहाँ पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी गयी है।

इसके अलावा डिवाइस में 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W क्विक चार्ज के साथ दी गयी है। अभी यह डिवाइस स्पेन में लांच की गयी है जो जल्द ही इंडियन मार्किट में भी देखने को मिलेगी।

4. Oppo Reno 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम

Reno Oppo की अभी तक की सबसे ज्यादा उत्सुकता वाली सीरीज साबित हुई है। स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ यहाँ पर दिया गया 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम फीचर भी काफी आकर्षक है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।प्राइमरी सेंसर 48MP का है तथा सामने की तरफ शार्क-फिन की तरफ पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाईन इसको सबसे अलग बनाता है।
Oppo Reno 10x Hybrid Optical Zoom
Oppo Reno में 4065mAh की बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस के टॉप मॉडल में 8GB LPDDR4X रैम और UFS 2.1 256GB स्टोरेज दी गयी है।

5. Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro शाओमी द्वारा पेश किया गया लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB सपोर्ट भी मिलता है। MIUI सॉफ्टवेयर और Adreno 640 GPU आपको बेहतर परफॉरमेंस में मदद करता है।
Redmi K20 Pro, Redmi K20 to launch on July 17 in India
सामने की तरफ FHD+ AMOLED डिस्प्ले 6.39-इंच साइज़, 19.5:9 रेश्यो के साथ मिलती है। 20MP का सेल्फी कैमरा पॉप-अप सेटअप में दिया गया है। 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा 13MP और 8MP कैमरा सेंसर  कॉम्बिनेशन के साथ आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी है।

6. Lenovo Z6 Pro

Lenovo Z6 Pro स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जो Z5 Pro GT का एक अपग्रेड कहा जा सकता है। Z6 Pro के टॉप-मॉडल में आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। साथ में इस डिवाइस का 5G वरिएन्त भी पेश कर दिया गया है।
Best Snapadragon 855 phones
पीछे की तरफ़ आपको 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 16MP वाइड एंगल और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस के अलावा आपको 2MP का ToF कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, HDR 10 डिस्प्ले, DC Dimming, एंड्राइड पाई, 4,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे अच्छे फीचर भी मिलते

7. Xiaomi Mi 9

शाओमी ने 2018 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 2019 की शुरुआत में ही अपनी फ्लैगशिप डिवाइस Mi 9 को भी लांच कर दिया है। Mi 9 में भी आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और Adreno 640 GPU देखने को मिलता है।
Mi 9 में आपको वाटर-ड्राप नौच वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 5th जेनरेशन वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पीछे की तरफ ग्रेडिएंट इफ़ेक्ट भी काफी प्रीमियम फील देता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह फोन ग्लोबली तो लांच हो चूका है बस इंडिया मार्किट में भी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
8. Vivo Apex 2019
विवो ने अपना अभी तक के सबसे अलग और आकर्षक डिजाईन वाला स्मार्टफोन Apex 2019 स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ पेश किया है। यहाँ पर आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह पर दाई तरफ आपको वॉल्यूम और पॉवर के लिए फिजिकल बटन ना देकर प्रेशर-सेंसिटिव बटन दिए गये है तथा पीछे की तरफ मेग्नटिक पोर्ट दिया है जो फोन को चार्ज करने में मदद करेगा।
इस इनोवेटिव-डिजाईन वाले फोन में सामने की तरफ आकर्षक AMOLED डिस्प्ले, फुल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, और 5G सपोर्ट भी दिया गया

9. Vivo iQOO

यह भी एक गेमिंग डिवाइस है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर चिपसेट देखने को मिलती है। Vivo के सब-ब्रांड iQOO के पहले फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ०साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।
Vivo iQOO
यह पर भी आपको काफी आकर्षक गेमिंग फीचर दिए गये है जैसे Vapor कुलिंग सिस्टम। अन्य हाई-एंड फ़ोनों की ही तरह iQOO में भी ट्रिपल रियर कैमरा SonyIMX363 सेंसर के साथ मिलता है।

10. Sony Xperia X1

सोनी का स्मार्टफोन मार्किट में हाल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है जितना की पुराने सालों देखा गया था। लेकिन अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिये सोनी ने नए Xperia X1 को MWC 2019 में पेश किया था।
सोने के नए फ्लैगशिप फोन में आपको सामने की तरफ 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो की 6.57-इंच की डिस्प्ले दी गयी है।यह स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6GB/128GB के विकल्प के साथ पेश की गयी है। सोनर ने पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर तथा साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
11. Xiaomi Mi Mix 3 5G
MWC 2019 में Xiaomi ने अपने Mi Mix 3 के 5G वरिएन्त को लांच किया था। फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम के साथ स्नाप्द्रगों 855 चिपसेट देखने को मिलती है। शाओमी ने यहाँ पर भी आपको कई रैम और स्टोरेज विकल्प उपलब्ध करवाए है।
फोटोग्राफी की बात करे तो Mi Mix 5G में 12MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ-साथ आपको कई AI कैमरा फीचर और 960fps स्लो-मो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट युक्त आकर्षक स्मार्टफोन

यह तो साफ़ है की स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट अभी के लिए सिर्फ फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोनों में ही देखने को मिलेगी। यहाँ पर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट को टक्कर देने के लिए Kirin 980 और Exynos 9820 चिपसेट ही मार्किट में उपलब्ध है लेकिन यह क्रमशः Huawei और Samsung तक ही सीमित है। तो, स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ निकट भविष्य में आपको काफी फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है।
स्नैपड्रैगन 855 वाले स्मार्टफोन 
OnePlus 7 / OnePlus 7 Pro
Asus 6Z
Oppo Reno 10X Hybrid
Samsung Galaxy 10/S10+/S10e
Redmi K20 Pro
Black Shark 2
Nubia Red Magic 3
Galaxy Fold
LG G8 ThinQ
LG V50 ThinQ
Lenovo Z6 Pro
Xiaomi Mi 9
Vivo Apex 2019
Vivo iQOO
Oppo Reno 10x Hybrid Optical Zoom
Sony Xperia X1
Xiaomi Mi Mix 3 5G

रविवार, 12 जनवरी 2020

फास्टैग क्या है और ये कैसे काम करता है

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि समय बहुत ही मूल्यवान होता है। जब हम लोग गाड़ी लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो रास्ते में टोल प्लाजा मिलता ही रहता है। जहां रुक कर हमें टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। टोल प्लाजा पर भीड़ होने के कारण हम लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है
इसलिए टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए “राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया”  द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले 2014 में शुरू की गई थी। जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जाएगा
अगर आपको फास्टैग के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम आपको यहाँ पर इस लेख में बताएँगे की यह फास्टैग क्या है?, फास्ट्रेग कैसे काम करता है?, फास्टैग से क्या लाभ है?, इससे कहां से ख़रीद सकते हैं? फास्टैग के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, और फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
तो चलिए सबसे पहले बताते है की 

फास्टैग क्या है (Fastag Kya Hota Hai in Hindi)

फास्टैग वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिससे आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना अपना कीमती समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं। अपनी बहुमूल्य समय को बचा सकते हैं।
फास्टैग की सुविधा होने से आप टोल प्लाजा पर रुके बिना ही शुल्क (टोल टैक्स) का भुगतान कर पाते हैं।
फास्टैग स्किम को भारत में सबसे पहले 2014 शुरू की गई थी। जिसे धीरे-धीरे पूरे देश की टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जाएगा।
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन तकनीक है, जिसमें फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। इस टैग को वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है।
जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंड स्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है।
इसके बाद आपकी फास्टैग के अकाउंट से टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क (टोल-टैक्स) कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बिना ही शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।
फास्टैग वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिससे आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना अपना कीमती समय गवाएं ही गाड़ी चला सकते हैं।

फास्टैग कैसे काम करता है 

तो उम्मीद है की अब आपको FasTag के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी पर आप सोच रहे होंगे की ये कैसे काम करता है. तो चलिए अब आपको स्टेप by स्टेप बताते है की Fastag काम कैसे करता है.
स्टेप 1: जब भी कोई वाहन टोल प्लाजा के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) लेन से गुजरेगा, टोल प्लाजा सिस्टम FASTag विवरण (जैसे आईडी, वाहन वर्ग, TID इत्यादि) को कैप्चर करेगा और प्रसंस्करण के लिए भेज देगा। 
स्टेप 2: अधिग्रहण करने वाला बैंक टैग विवरण को मान्य करने के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) मैपर को एक अनुरोध भेजेगा।
स्टेप 3: एक बार जब टैग आईडी मान्य हो जाएगी, तो नेटसी मैपर टैग स्थिति, वाहन वर्ग, वीआरएन आदि जैसे विवरणों के साथ प्रतिक्रिया देगा। यदि टैग आईडी नेटसी मैपर में मौजूद नहीं है, तो यह जवाब देगा कि टैग आईडी पंजीकृत नहीं है।
स्टेप 4: परिचित मेजबान उचित टोल किराया की गणना करेगा और NETC मैपर से टैग आईडी के सफल सत्यापन के बाद NETC प्रणाली के लिए एक डेबिट अनुरोध शुरू करेगा।
स्टेप 5: NETC सिस्टम ग्राहक के खाते को डेबिट करने के लिए संबंधित जारी कर्ता बैंक को डेबिट अनुरोध स्विच करेगा।
स्टेप 6: अब, जारीकर्ता होस्ट लिंक्ड टैग धारक खाते से डेबिट करेगा और टैग धारक को एक एसएमएस अलर्ट भेजेगा एसएमएस प्राप्त होगा जिससे कितना टोल डेबिट किया गया आपको जानकारी पता चल जाएगी।  जारीकर्ता मेजबान भी NETC प्रणाली को प्रतिक्रिया संदेश भेजेगा। यदि निर्धारित टीएटी के भीतर प्रतिक्रिया नहीं भेजी जाती है, तो लेनदेन को डीम्ड एक्सेप्ट माना जाएगा।
स्टेप 7: NETC प्रणाली परिचित मेजबान को प्रतिक्रिया को सूचित करेगी।
स्टेप 8: अंतिम रूप से, परिचित मेजबान संबंधित टोल प्लाजा प्रणाली को सूचित करेगा।

फास्टैग के क्या लाभ हैं 

हमें उम्मीद है कि अब आप फास्टैग को समझ गए होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि फास्टैग सिस्टम से हमें क्या लाभ हैं।
फास्टैग सिस्टम से हमें सबसे ज्यादा लाभ समय का बचत है। और समय का कोई मूल्य नहीं होता है वह तो अमूल्य है। फास्टैग सिस्टम से डीजल और पेट्रोल की भी बचत होगी। टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ होने के कारण काफी समय तक वहां रुकना पड़ता था। जितना देर टोल प्लाजा के पास गाड़ी रुकती थी। उतना देर अधिकतर गाड़ी का इंजन स्टार्ट ही रहता था। जिससे पेट्रोल और डीजल की बर्बादी होती थी। लेकिन फास्टैग  का उपयोग करने से हम डीजल और पेट्रोल को भी बचा सकते हैं।
फास्टैग सिस्टम से टोल प्लाजा में टोल टैक्स का भुगतान करने से हमें 2.5% का कैशबैक भी मिलता है। इस तरह से फास्ट ट्रैक सिस्टम का उपयोग करके नो हम केवल अपना कीमती समय और पेट्रोल-डीजल ही बचा सकते हैं बल्कि कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
कभी-कभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स भुगतान करते समय छुट्टा पैसा नहीं होने पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कभी-कभी ज्यादा पैसा देने पर टोल प्लाजा के कर्मचारी पैसा वापस नहीं भी करते थे।
यह बोल कर कि उनके पास छुट्टा पैसा नहीं है। तो फिर आप समय की कीमत को समझते हुए वहां से अपना पैसा छोड़ कर चल देते थे। इन सब परेशानियों का हल है फास्टैग।
क्योंकि यह सीधे आपके फास्टैग अकाउंट से सिर्फ उतना ही पैसा कटता है जितना आप को टोल टैक्स भुगतान करना होता है। इस तरह से फास्टैग हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है।
फास्टैग सिस्टम लागू होने से हमें टोल प्लाजा पर होने वाली इन परेशानियों से निजात मिल जाएगा। क्योंकि टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए हमें काफी समय तक रुकना पड़ता था, इंतजार करना पड़ता था। लेकिन फास्टैग सिस्टम के लागू होने से हम रुके बिना ही टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।
जैसा कि हम ऊपर जान गए हैं कि फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है जिसमें फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपकी वाहन की विंडस्किन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है।
इसके बाद आपके टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क आपके फास्टैग अकाउंट से कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बिना ही शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।
फास्टैग सिस्टम से लाभ उठाने के लिए वाहन मालिकों को अपने फास्टैग अकाउंट को सक्रिय और समय-समय पर रिचार्ज कराना होगा।

फास्टैग लेने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें

दोस्तों हमें उम्मीद है कि अब आप फास्टैग क्या है? और इससे क्या लाभ है? ये तो आप समझ ही गए होंगे लेकिन अभी भी आपके मन में इस से जुड़े कुछ सवाल होगा कि फास्टैग को कैसे और कहां से खरीदें और फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हम यह भी जानते हैं कि 1 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य हो गया है। फास्टैग तकनीक का इस्तेमाल देशभर के सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर होगा। इसलिए हमें फास्टैग कैसे और कहां से खरीदें और फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह जानना अत्यंत ही जरूरी हो जाता है।
आइए हम जानते हैं की फास्टैग कहां से खरीदें और कैसे खरीदें और फास्टैग के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नए वाहन मालिकों को फास्टैग के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। वजह है कि यह रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही आपको फास्टैग उपलब्ध कराए जाएंगे। वाहन मालिक को सिर्फ फास्टैग अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज कराना होगा।
लेकिन अगर आपके पास पुरानी वाहन है तो आप उन बैंक से फास्टैग खरीद सकते हैं, जो सरकार के “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह” (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत है।
इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, सिंडीकेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है। आप पेटीएम से भी फास्टैग को ख़रीद सकते हैं।
फास्टैग को किसी भी पॉइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ख़रीदा जा सकता है। लेकिन यह सब ऑफलाइन प्रक्रिया होती है। इसमें आपको लंबी-लंबी कतारों में लगना और अपना कीमती समय बर्बाद करना पड़ सकता है। 
लंबी-लंबी कतारों में लगने और अपना कीमती समय बचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है। हालांकि फास्टैग आवेदन की प्रक्रिया सभी बैंकों में एक तरह नहीं होता है। सभी बैंकों में थोड़ा थोड़ा अलग होता है। फिर भी आवेदन की मुख्य बातें सभी में समान होती है। 
तो आइए इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं:-
फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए आपको बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लीकेशन वेबसाइट पर जाना होगा। फास्टैग अकाउंट के खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है।
अपना नाम, स्थाई पता, जन्म तिथि, अपना मोबाइल नंबर,  ईमेल आईडी आदि जैसे विवरण को भरें।
फिर केवाईसी दस्तावेज़ विवरण जैसे (ड्राइवरी लाइसेंस, आधार कार्ड,  पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट) आदि भरे।
उसके बाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का विवरण दर्ज करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। इनमें मुख्य रूप से  केवाईसी दस्तावेज़, वाहन मालिक का एक पासपोर्ट साइज फोटो, और वाहन का RC भी शामिल है।
इस तरह से आप फास्टैग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के बाद आपका फास्ट ट्रेक अकाउंट बन जाएगा।आप अपने फास्टैग अकाउंट में ऑनलाइन या फास्टर ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस,  का उपयोग करके भी फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं।
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। आप अपने फास्ट्रेक के अकाउंट को एक बार में न्यूनतम 100 रुपया और अधिकतम एक लाख रुपया तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

अगर फास्टैग नहीं लगाया तो क्या होगा!

तो हमें उम्मीद है कि फास्टैग के बारे में आप सब कुछ जान गए होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि फास्टैग नहीं लगाया तो क्या होगा। क्योंकि सरकार इसे 1 दिसंबर से अनिवार्य कर चुकी है।
फास्टैग वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिसे आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना अपना कीमती समय गवाए ही गाड़ी चला सकते हैं। इससे ईंधन का भी बचत होता है। टोल प्लाजा पर लंबी लंबी लाइन होती है जिस समय बहुत लगता है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। 
क्योंकि सरकार इसे अनिवार्य कर चुकी है। और आपने ऐसा नहीं किया है तो पनिशमेंट के रूप में आपको टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।

फास्टैग Recharge कैसे करें?

आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,एनईएफटी आरटीजीएस का उपयोग करके फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं।
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। 
आप अपने फास्ट्रेक के अकाउंट को एक बार में न्यूनतम 100 रुपया और अधिकतम एक लाख रुपया तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या FASTag का उपयोग कर टोल भुगतान पर कोई छूट / कैशबैक है?

वित्त वर्ष 2020 के लिए FASTag के माध्यम से किए गए सभी टोल भुगतानों पर आप 2.5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। मासिक आधार पर खाते से जुड़े वॉलेट में कैश बैक राशि क्रेडिट होगी।

FASTag से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. FASTag क्या है?
FASTag एक ऐसा उपकरण है जो सीधे जुड़े हुए प्रीपेड खाते से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक को नियोजित करता है। यह आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और आपको नकद लेनदेन के लिए बिना रुके, टोल प्लाजा से ड्राइव करने में मदद करता है..

Q. मैं FASTag कैसे खरीद सकता हूं?
आप निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से FASTag खरीद सकते हैं:
  • आप FASTag को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इसे अपने घर तक पहुंचा सकते हैं।। वैकल्पिक रूप से आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और FASTag खरीद सकते हैं। (हालाँकि, आपके टैग के लिए भुगतान ऑनलाइन होना चाहिए)
  • FASTag खरीदने का एक अन्य विकल्प टोल प्लाज़ा से है। किसी भी टोल प्लाजा से यात्रा करते समय, कोई भी टोल बूथ से FASTag खरीद सकता है। खरीदारी के लिए पंजीकरण और केवाईसी दस्तावेज़ों को ले ज़रूर अपने पास रखे.
  • FASTag को विभिन्न ई-कॉमर्स पोर्टल से भी ख़रीदा जा सकता है
Q. क्या मुझे दोपहिया वाहनों के लिए FASTag मिल सकता है?
फिलहाल टू-व्हीलर के लिए FASTag जारी नहीं किया गया है।
Q. FASTag के लिए आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है?
आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे:
वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी)
FASTag एप्लीकेशन फॉर्म
Q. क्या FASTag का उपयोग कर टोल भुगतान पर कोई छूट / कैशबैक है?
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए FASTag के माध्यम से किए गए सभी टोल भुगतानों पर आप 2.5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। मासिक आधार पर खाते से जुड़े वॉलेट में कैश बैक राशि क्रेडिट होगी।
Q. FASTag के चार्जेज क्या हैं?
FASTag का एक जीवनकाल शुल्क 200.०० रुपये  है। इसके अलावा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है।
टैग जारी करने का शुल्क (एक बार)                 0 / – (करों का समावेश) * फ्री फास्टैग सीमित अवधि की पेशकश
पुनर्जागरण शुल्क                                         100 / – (कर सहित)
रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट                      200 / – (कर सहित)
Q. मुझे यह कैसे पता चलेगा कि क्या और कितना टोल डेबिट किया गया है?
टोल लेन-देन होते ही आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवश्यक विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा जिससे आपको जानकारी पता चल जाएगी. इसके अलावा खाते का आवधिक विवरण ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है।
Q. किस राजमार्ग / सड़क पर FASTag का उपयोग किया जा सकता है?
FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 240+ टोल प्लाजा पर परिचालन कर रहा है। भविष्य में अधिक टोल प्लाज़ा को फास्टैग कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा। वर्तमान में FASTag के साथ एकीकृत टोल प्लाजा की सूची जानने के लिए
Q. क्या मुझे FASTag के लिए टोल प्लाजा पर किसी विशिष्ट लेन का उपयोग करने की आवश्यकता है?
FASTag वाला वाहन नकद भुगतान करके टोल प्लाजा पर किसी भी लेन का उपयोग कर सकता है। हालाँकि, FASTag, केवल FASTag के लिए सीमांकित लेन में काम करेगा। FASTag लेन में प्रवेश किए बिना वैध FASTag वाले वाहन को लागू टोल राशि को दोगुना नकद में लिया जाएगा।
Q. FASTag के Charges क्या हैं?
FASTag में एक बार The 200 का शुल्क होता है। रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है। कृपया जारी कर्ता एजेंसियों की वेबसाइट पर अन्य विवरण देखें।
Q. मैं अपना FASTag खाता कैसे रिचार्ज कर सकता हूँ?
ग्राहक कई तरीके के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज करने के लिए ये तरीके मुख्य रूप से उपलब्ध है.
1. ऑनलाइन 
रिटेल रोड उपयोगकर्ता और लॉगिन का चयन करें
सड़क उपयोगकर्ता केंद्र> भुगतान और शीर्ष अप> रिचार्ज पर जाएं
2) एनईएफटी / आईएमपीएस के माध्यम से:
इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें
भुगतानकर्ता विवरण में वॉलेट आईडी नंबर या वाहन संख्या लिखें
IFSC कॉलम में IFSC कोड लिखें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें
3) UPI:
UPI हैंडल: -netc। <10 अंकों का पंजीकृत वाहन नंबर> @bankupi
4) ऑटो डेबिट:
एक्सिस ग्राहकों से बाहर निकलने के लिए ऑटो की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
Q. क्या ऐसे रिचार्ज / टॉप अप के लिए कोई न्यूनतम मूल्य है?
हां, न्यूनतम रिचार्ज राशि रु 100 हैं
Q. अगर मैंने अपना FASTag खो दिया तो मुझे क्या करना होगा? अकाउंट बैलेंस का क्या होगा?
आपको अपने FASTag को ब्लॉक करने के लिए जारीकर्ता एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। एक बार जब आप एक नया खाता लेते हैं, तो जारीकर्ता एजेंसी शेष राशि को नए खाते में स्थानांतरित कर देगी।
Q. क्या एक वाहन एक से अधिक FASTag का उपयोग कर सकता है?
एक वाहन के लिए दो FASTag खरीदने की सख्त मनाही है। कई FASTag के मामले में, ग्राहक परिचालन मुद्दों के लिए जिम्मेदार होगा।
Q. यदि मैं अपनी कार को बेच / स्थानांतरित करूँ तो क्या होगा?
कार बेचे जाने या स्थानांतरित होने की स्थिति में; केवल जारीकर्ता एजेंसी को सूचित किया जाना चाहिए।
Q. यदि FASTag क्षतिग्रस्त हो जाए तो क्या होगा?
वाहन मालिक / उपयोगकर्ता FASTag के प्रतिस्थापन के लिए जारीकर्ता एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।
Q. अगर मैं दूसरे शहर में स्थानांतरित हो जाऊं तो क्या होगा?
FASTag सभी सक्षम टोल प्लाजा पर काम करेगा। शहर या पते में परिवर्तन के मामले में, ग्राहक को केवल जारीकर्ता एजेंसी को सूचित करना चाहिए।
Q. मैं गलत कटौती की रिपोर्ट कैसे करुंगा और मुझे वापस कैसे मिलेगा?
ग्राहक हमें जारीकर्ता एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एक गलत कटौती की रिपोर्ट कर सकता है। एजेंसी आपके अनुरोध और आवश्यक कार्रवाई की समीक्षा करेगी।
Q. टोल संग्रह कर्मचारियों के दुराचार / अशिष्ट व्यवहार के मामले में, हमें क्या करना चाहिए?
ऐसे परिदृश्य के मामले में, संबंधित परियोजना निदेशकों के साथ टोल प्लाजा पर शिकायत दर्ज की जानी चाहिए। इसके अलावा, घटना की सूचना हमें हमारे ईमेल आदि www.nodal@ihmcl.com पर दी जा सकती है।
Q. FASTag कार्ड की वैधता अवधि क्या है?
टैग की वैधता 5 साल है और खरीदने के बाद, आपको केवल अपनी आवश्यकता के अनुसार टैग को रिचार्ज / टॉप अप करना होगा
Q. किस राजमार्ग / सड़क पर FASTag का उपयोग किया जा सकता है?
FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 520+ टोल प्लाजा पर परिचालन कर रहा है। 
इस लेख को पढ़ कर आप फास्टैग के बारे में पूरी तरह से जान gaye होंगे जैसे की फास्टैग क्या है कैसे खरीदते है कैसे काम करता है.

Comments system

Comment Form is loading comments...